WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड के बड़ाम कवाली के पास सोमवार देर रात एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बस और ट्रक के चालकों के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना मिलने के बाद नागपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों में फंसे चालकों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि बस में कोई भी यात्री नहीं था। ट्रक पर कोल्ड ड्रिंक लोड था। दुर्घटना में दोनों चालकों की मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।