बेतिया। ज़िला मे स्थित नम्र फाइनेंस लिमिटेड के फिल्ड ऑफिसर सत्येंद्र कुमार से विगत आठ नवंबर को दो लाख चालीस हजार की लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफांस कर दिया है। मामले में पुलिस तीन अपराधी को आर्म्स सहित पकड़ लिया है। लूटी गई रकम भी बरामद कर लिया है। एसपी अमरकेश डी. ने गुरुवार को बताया कि जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित सेनवरिया निवासी निर्भय राम, घोठा टोला नानोसती वार्ड एक के अफजल आलम व पूर्वी चंपारण के हरिसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत बमनधवई गांव निवासी अनिल गुप्ता उर्फ कैंडी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देशी हथियार, कारतूस, लूट में प्रयुक्त प्लसर व अपाची बाइक तथा उनके द्वारा उपयोग की जा रही दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अफजल शराब के कांड में पूर्व में जेल जा चुका है। जबकि निर्भय व अनिल गुप्ता साईबर क्राइम के मामले में शामिल रहे है। पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आठ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। जिसमें से पांच बदमाश अभी फरार है जिन्हे जल्द पकड़ लिया जाएगा।