पाकुड़ । जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र लाबदघाटी स्थित इसीआई मिशन आवासीय विद्यालय में पढ़ रही 10 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्ची की हालत गंभीर है जिसकी इलाज चल रही है। आपको बता दें कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित ईसीआई मिशन आवासीय विद्यालय लवदा घाटी में बीते 23 जुलाई रविवार की घटना है।
स्कूल प्रबंधक वरनवास हांसदा ने बताया कि बीते 23 जुलाई की रात करीब 2:00 बजे विद्यालय के छात्रावास में सो रही रेबिका पहाड़ीन के पेट में दर्द होने लगा जिससे तबियत बिगड़ गई इसको देखते हुए बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा ले गए जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया उसी दौरान विद्यालय से फोन आया कि और 2 बच्ची मनीषा पहाड़ीन 10 वर्ष और सबीना पहाड़ीन 14 वर्ष के भी पेट में दर्द हो रहा है जिसे देखते हुए तीनों बच्ची को इलाज के लिए बरहेट थाना क्षेत्र के चंद्र गोड़ा मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान मनीषा पहाड़ीन 10 की मौत हो गई ।शव को हॉस्पिटल प्रबंधक के द्वारा कागजी प्रक्रिया के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया जबकि 2 बच्ची का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि 2023 में यह मिशन स्कूल उस समय सुर्खियों में आया जब 7 बच्चीयों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था ।उस वक्त यह घटना काफी सुर्खियों में आया था। घटना के बाद मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंचकर मामले की जांच की थी और मिशन स्कूल जो चारों तरफ पहाड़ों के बीच जंगल में स्थित है उस पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आपत्ति जताई गई थी और बंद करने को कहा गया था इसके बावजूद मिशन सकूल चलता रहा और कहीं ना कहीं अनहोनी घटना होने की बात जुबान पर आने लगी।
इस मामले मेंलिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अरुणा बागी ने कहा कि बरहेट स्थित चंद्र गोड़ा मिशन हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सकों से मिली जहां चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि बच्ची को सांप ने काटा था ।और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट से एंटी डोज दी गई थी ।लेकिन बच नहीं पाई लेकिन दो बच्चे की स्थिति सामान्य है पुलिस जांच में जुटी है। उधर सूचना मिलते हीअनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित मिशन स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की जांच के बाद कहा कि डॉक्टर के अनुसार बच्ची की मौत सांप काटने से हुई है और दो बच्ची के इलाज में सुधार आया है बलात्कार या रेप जैसी कोई घटना नहीं घटी है।