कोडरमा। विश्व एड्स दिवस पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने जहां रेड रिबन लगाकर आमलोगों को जागरूक किया, वहीं स्कुली बच्चों के बीच रंगोली और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जागरूकता से ही एड्स पर अंकुश लगाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल समेत सरकारी संस्थानों में एड्स से सम्बंधित समुचित जांच किया जाता है एवं दवाइयां भी निःशुल्क दिया जाता है। कार्यक्रम के पूर्व रंगोली और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका उच्च विधालय और राजकीयकृत प्लस टू उच्च विधालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
मौके पर उपाधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार, डीएलओ डॉ. रमण कुमार, डीएमओ डॉ. मनोज कुमार, डीपीएम महेश कुमार, सुमिता कुमारी, सुमित कुमार, विनीत अग्निहोत्री, बबिता कुमारी, सुशील कुमार, विजय पासवान समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।