मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक स्पेन और स्वीडन के दौरे पर है. वहीं, मुख्यमंत्री 19 अप्रैल को स्पेन के बार्सिलोना पहुंचे. जहां, उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बता दें, इस यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शामिल है, जिसमें कुल 11 सदस्य हैं. यह दौरा झारखंड की औद्योगिक एवं निवेश नीति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने और संभावित निवेशकों से सीधी बातचीत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, 19 को मुख्यमंत्री सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने स्पेन के प्रतिष्ठित संस्थानों और भारतीय प्रवासी समुदाय के उद्यमियों से मुलाकात की. विशेष कर मुख्यमंत्री ने बार्सिलोना के नामी ‘फिरा बार्सिलोना’ और विश्वविख्यात फुटबॉल क्लब ‘एफसी बार्सिलोना’ के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री सोरेन ने ‘एफसी बार्सिलोना’ के साथ खेल और युवा विकास को लेकर सहयोग की संभावनाओं पर भी सकारात्मक चर्चा की. यह सहयोग झारखंड में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं के विकास में सहायक हो सकता है.
वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीय उद्यमियों को झारखंड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति, स्टार्टअप इकोसिस्टम और प्राकृतिक संसाधनों का उल्लेख करते हुए बताया कि ये सभी पहलें निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं.