चतरा। एनटीपीसी के राख ढुलाई के खिलाफ टंडवा के ग्रामीण कई दिनों से आंदोलरत हैं। राहम गांव में महिलाओं ने बुधवार को सड़क पर उतरकर राख की ढुलाई को बंद करा दिया। महिलाओं ने टंडवा स्थित सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के आवास का घेराव किया और धरने पर बैठ गईं।
महिलाओं ने राख ढुलाई को रोकने, ढुलाई में लगे सौरभ सागर, मोदी, नोकर्स, पीएम इंफ्रा, ट्यूटोरियल नामक कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जब से टंडवा में बड़ी परियोजनाओं का संचालन हो रहा है तब से यहां की बड़ी आबादी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही है। रूबी देवी का कहना था कि एनटीपीसी के छाई से लोगों के जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
इसके बाद विधायक ने चतरा डीसी रमेश घोलप और एसडीओ सन्नी राज को मोबाइल पर सूचना देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीओ ने ट्रांसपोर्टर्स को राख की ढुलाई दिन में नहीं करने, नियमित पानी छिड़काव, ट्रक हाइवा में त्रिपाल लगाने का सख्त निर्देश दिया। इसके बाद महिलाओं ने राहत की सांस ली।