नवादा । नवादा में पुलिस ने शनिवार को बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो लोडेड देशी कट्टा , 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था.इससे पहले वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
गिरफ्तार अपराधी बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के नीमटोला मोहल्ला का रहने वाला हिमांशु राज है. पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी जुटे हैं. सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने सद्भाभना चौक के पास घेराबंदी कर एक युवक को हथियार और गोली के साथ दाबोच लिया. पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक अपराध की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है.
मुंगेर से खरीदा था हथियार
पुलिस गिरफ्त में आये युवक का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. युवक ने पुलिस से मुंगेर से हथियार खरीदने की बात स्वीकारी है.
सदर डीएसपी अनोज कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय में शनिवार काे प्रेस वार्ता कर बताया कि हिरासत में लिए गये युवक से हर एक बिन्दुओं पर पड़ताल की जा रही है. पुलिस का भी मानना है कि युवक किसी घटना को अंजाम देने वाला था ।