रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच में इसकी सुनवाई हुई। सीएम ने ईडी के खिलाफ क्रिमिनल रिट पिटीशन और इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन दायर किया है। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने उन्हें यह निर्देश दिया है कि पहले वह झारखंड हाईकोर्ट का रुख करें।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने बहस की। ईडी के समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है , उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि ईडी द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है। बता दें कि ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 समन भेजकर रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कह चुकी है। जानकारी के मुताबिक,ईडी हेमंत सोरेन से लैंड स्कैम से जुड़े केस में पूछताछ करना चाहती है।