रामगढ़ । श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा 19 सितम्बर रामगढ़ के श्री दिगम्बर जैन मंदिर और रांची रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ जीनालय में 10 दिवसीय श्री दशलक्षण महापर्व मनाने का निर्णय लिया गया है । प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष मानिक जैन ने बताया की महापर्व का शुभारम्भ 19 सितम्बर को होगा और यह 28 सितम्बर को संपन्न होगा. बताया की इसके तहत
प्रति दिन सुबह श्रीजी का जलाभिषेक, शांतिधारा, एवम पूजन पंडित दीपक शास्त्री के सानिध्य मे संपन होगा। श्री जैन ने बताया की प्रथम दिन 19 सितम्बर को उत्तम क्षमा धर्म की पूजा होगी । 20 सितम्बर को उत्तम मार्दव धर्म, 21 सितम्बर को उत्तम आर्जव धर्म ,22.09 उत्तम सत्य धर्म, 23 को उत्तम सत्य धर्म, 24 को उत्तम सयम धर्म, 25 को उत्तम तप धर्म, 26 को उत्तम त्याग धर्म, 27 को उत्तम अन्किन्चय धर्म और 28 सितम्बर को उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा होगी. 30 सितम्बर को क्षमावाणी मनाया जाएगा । मौके पर समाज अध्यक्ष मानिक चंद जैन, उपाध्याक्ष अरविंद सेठी, सह सचिव नरेंद्र छाबड़ा, कोषाध्यक्ष जंबू पाटनी, मन्दिर मंत्री देवेंद्र गंगवाल एवं मीडिया प्रभारी राहुल जैन उपस्थित थे ।