चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा में नशा तस्कर अमन के घर पर छापा मारकर करीब पांच करोड़ रुपये की नकदी, तीन दर्जन से अधिक वाहनों की फर्जी नंबर प्लेट तथा एक रिवाल्वर बरामद किया। यह रकम बेड में गद्दों के नीचे रखी हुई थी। यह जानकारी पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को एक्स हैंडल पर दी है।
पुलिस महानिदेशक यादव ने कहा है कि जम्मू पुलिस ने कुछ दिन पहले 30 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने यह छापा। बरामद सभी नंबर प्लेट्स अलग-अलग राज्यों की हैं। छापे में 4.94 करोड़ रुपये की ड्रग मनी और वाहनों की 38 फेक नंबर प्लेट्स और एक रिवाल्वर मिला है। अमन दशमेश कालोनी मुल्लांपुर का रहने वाला है। इसका पिता भगोड़ा है।
पुलिस ने देररात अमन को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि छापे में रुपए गिनने वाली मशीन भी बरामद हुई है।