कोडरमा। जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद निवासी मो. रिजवान के द्वारा अपने 8 वर्षीय पुत्र का अगवा कर निर्मम हत्या मामले में एसपी अनुदीप सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौपा और न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विगत 14 सितंबर को 8 वर्षीय पुत्र अब्दुस समद उर्फ अतसमद को अपहरण कर षड्यंत्र कर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दिया गया। पकड़े गए मुख्य अभियुक्त अबू बशर उर्फ राहिल और नूर आलम उर्फ जुनैद के द्वारा थाने में पुलिस के समक्ष दिये ब्यान में हत्या की बात स्वीकारते हुए बताया कि हत्या की वारदात के बाद घर आकर उसने घटना की जानकारी अपने माता पिता को दिया था। ज्ञापन में कहा गया है कि हत्या के षड्यंत्र में पकड़े गए मुख्य अभियुक्त के साथ उसके पिता मों रिजवान अहमद उर्फ सिन्टू कसाई और परिजनों के कुछ करीबी भी शामिल हैं।
घटना का कारण यह है कि चोरी के उदभेदन के बाद उसके पिता के द्वारा अपने पुत्र को यह कहकर उकसाया गया कि चोरी की बात सामने आने से समाज में परिवार की बहुत बदनामी हुई है, उसके मामा को नहीं मार सकते तो उसके भगिना को मार दो। यही वजह है कि अपहरण के कुछ देर बाद ही मो रिजवान अहमद उर्फ सिन्टू कसाई और उनके कुछ करीबियों के द्वारा बच्चे को ढूंढने के क्रम में यह कहकर झूठी अफवाह फैलाई गई कि बच्चे को कोई बच्चा चोर ले गया है, ताकि अभियुक्त बेटे और खुद को बचाते हुए शव को ठिकाना लगा सके। ज्ञात हो कि यह जघन्य अपराध सुनियोजित ढंग से षड्यंत्र के तह अपहरण कर बन्द घर में निर्मम हत्या किया गया है। उस बंद घर की चाभी अभियुक्त के पिता रिजवान अहमद उर्फ सिन्टू कसाई के पास ही रहता था और ये उस बन्द घर में पशू रखने का काम करते थे।
साथ ही पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि पकड़े गए अभियुक्त वयस्क हैं, जिसकी मेडिकल जांच कराया जाए एवं अभियुक्त उसके माता पिता का मोबाइल जांच करते हुए हत्या में शामिल पिता और दिग्भ्रमित करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, ताकि षड्यंत्र में शामिल लोगों को सजा मिल सके। वहीं आवेदन की काॅपी मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और पुलिस उप महानिरीक्षक को भी दिया गया है।