झरिया ।झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राम कथा वाचक राजन जी महाराज ने राम कथा के दौरान शंकर पार्वती कथा वर्णन की। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर विश्वास व मां पार्वती आत्म बल है। उन्होंने विस्तार पूर्वक कथा के दौरान शंकर पार्वती का वर्णन किया । इस दौरान अभिषेक सिंह पत्नी श्री मति शिवानी सिंह ने भागवत पूजा की, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पत्नी श्री मति मीना सिंह, मां सरोजनी सिंह, मौसी पुष्पा सिंह, हर्ष सिंह पत्नी स्नेहा सिंह, आदर्श सिंह ।
भगवान राम बनवासी बन जंगल पहुचे। तभी रावण सीता का हरण किया, शंकर पार्वती कैलाश लौटते समय शंकर जी को लगाकी प्रभु श्री राम यही है। इसकी अनुभव भगवान राम को हुई । तभी सीता की खोज में उत्तर की ओर पहुचे। देखते ही भगवान शंकर ने प्रणाम किये साथ ही पार्वती ने प्रणाम नहीं की। तभी भगवान राम ने सीता रूप धारण किए पार्वती से कहे मां बाबा कहा है। तो पार्वती हुई चंभित .लौटते के साथ भगवान शंकर पूछे की कछु ना परिक्षा लेहु ना, तीनहु प्रणाम ।
ये हुए शामिल:
जमशेदपुर पुर विधायक सरयू राज्य, कांग्रेस नेता हर्ष सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ गुडू सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, आदर्श सिंह, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, सूरज सिंह, निखिलेश सिंह, मुन्ना सिंह, अमन सिंह, छोटू सिंह, दीपक सिंह, सुबोध सिंह, रामकृष्ण पाठक, बबलू सिंह, चंदन महतो, अनिल सिंह , बनवारी यादव, अश्विनी सिंह, अनिल प्रसाद, मृणाल कांत सिंह, हरेन्दर यादव, चंदन महतो, महेश, दीपक, विनोद अग्रवाल, राकेश कुमार सिंह,रूपक सिन्हा, दीपक सिंह, रामबाबू सिंह, भोला कुम्हार, सुरेश माली, कन्हैया राम,मुन्ना पासवान,उदय सिंह, विकास राजपूत,राहुल सिंह,आयुष,शुभ, अवाश सिंह, बिनोद साव,बंटी ठाकुर,कुणाल साव, दशरथ यादव,दिलीप महतो,विकास पासवान, रंजीत पासवान, नीतिश हिंदुस्तानी,मोनी पासवान,विक्की पासवान, रवि यादव, गणेश यादव आदि थे।
स्वास्थ्य केन्द्र, पुष्प वर्षा: इस दौरान कथा स्थल पर स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से शिविर लगाया गया साथ ही स्वास्थ्य सेवा के लिए पांच एम्बुलेंस रखा गया था। वही भक्तों के लिए पुष्प वर्षा किया गया ।