कोडरमा। शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा का त्यौहार जिले में छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में उपायुक्त मेघा भारद्वाज एवं एसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरे दुर्गोत्सव के दौरान पूरी तरह मुस्तैद दिखे, वहीं जगह जगह पर तैनात किए गए दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी सतर्क रहे। विजयदशमी के दिन जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर बाद से उमड़ने लगी, जो देर रात तक जारी रहा, भक्तगणों में गजब का उत्साह देखा गया, लोग मां की दर्शन कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना किये तो वहीं बच्चों की भीड़ चाट, पकौड़े, खिलौने और झूले के समीप देखा गया।
बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गाजे बाजे के साथ मां दुर्गे की प्रतिमा का शोभायात्रा निकाला गया, शोभायात्रा में शामिल भक्तगण जम कर आकर्षक नृत्य किये, शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए स्थानीय जलाशय पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां की पूजा अर्चना कर, प्रतिमा को अश्रु नेत्रों से जलाशयों में विसर्जित किया गया। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कोडरमा बाजार और हरी सभा तत्व विधा समिति बोनाकाली द्वारा मां की भव्य शोभायात्रा निकाला गया, शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए स्थानीय राजा तालाब में प्रतिमा को विसर्जित किया गया, इसके पूर्व बोनाकाली में बंगभाषी महिलाओं के द्वारा सिंदूर की होली खेली गई, महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगा कर दुर्गोत्सव की शुभकामनाएं दी। मौके पर समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव अजय पांडेय, वीरेंद्र सिंह, जयप्रकाश राम, दयानन्द सिंह, गणेश राम, आचार्य मुकेश पांडेय, सहदेव पांडेय, परमेश्वर पांडेय, रवि राम, नरेंद्र पाल, दिलीप सिन्हा आदि मौजूद थे।
वहीं हरि सभा तत्व विधा समिति के अध्यक्ष सनत कुमार दा, सचिव कुंतल बनर्जी, उदय बनर्जी, अरुण कुमार चंद्रा, तपन मण्डल, सुजित विश्वास, आशीष डे, पलटू दत्ता, अमित सहाना, कानू नन्दी, सोबित दत्ता राय आदि मौजूद थे।