झुमरीतिलैया (कोडरमा)। दशहरा पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पूजन व मां के दर्शन को लेकर अहले सुबह से देर रात तक भक्तों का हुजूम उमड़ता रहा। इसमें महिला पुरुष के अलावा बच्चे भी शामिल थे। पूरे पूजन उत्सव के दौरान भक्तों ने दिल से माता की आराधना के साथ ही माता से अपने पूरे परिवार की सलामती व मंगल कामना की। देर रात तक प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। मेले के दौरान बच्चों ने जमकर मेले का लुफ्त उठाया। सभी पूजा पंडालों में बच्चों के मनोरंजन को लेकर कई प्रकार के झूले सहित खिलौने की दुकान लगाए गए थे, साथ ही चाट, चाउमीन सहित कई प्रकार के लजीज व्यंजनों के दुकान भी लगाए गए थे।
जहां बच्चों के अलावा बड़ों ने भी इन व्यंजनों का आनंद उठाया। पूजा समितियों की ओर से कई जगहों पर लोगों के मनोरंजन को लेकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। अड्डी बांग्ला व हरी सभा दुर्गा पूजा समिति में विजयादशमी के उपरांत बंग समुदाय की महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर बरसों की परंपरा को कायम रखा। सिंदूर खेला में चंद्रानी सरकार, सोमा सरकार, शर्मिष्ठा शाहा, रूपा राय, गायत्री दत्ता, शोभा राय, बोनी चटर्जी, पदमा बनर्जी, उमा विश्वास, नीला विश्वास छाया दत्ता सहित मोनिका, कविता आदि कई महिलाएं शामिल थी।
भक्तों ने नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को किया विदा
शारदीय नवरात्र के नौ दिनों के अनुष्ठान के बाद बुधवार को जब माता के विदाई की बेला आई, तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखें स्पष्ट बता रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया। वहीं विजयादशमी उत्सव को लेकर पूरा शहर मां की अंतिम विदाई के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ा। अश्रुपूरित भक्तों की आंखे अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना कर रही थी।
पंडालों में विद्युत साज सज्जा देखते ही बन रही थी पूजा पंडालों में की गई विद्युत साज सज्जा देखते ही बन रही थी। शहर के अड्डी बांग्ला, बेलाटाड़, मढुआटाड़, ताराटाड़, बिशुनपुर, करमा, चाराडीह, हरीसभा व महाराणा प्रताप चैक दुर्गा पूजा समिति की ओर से आकर्षक विद्युत साथ सजा की गई थी। पूजा पंडाल से लेकर सड़क पर आकर्षक झालर व बल्ब लगाए गए थे।
पूजा के दौरान प्रशासन भी काफी चुस्त दुरुस्त दिखे
पूजा के दौरान प्रशासन भी काफी चुस्त दुरुस्त दिखे। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में जहां पुलिस बल उपलब्ध कराए गए थे, वहीं सड़कों पर मनचलों पर भी प्रशासन की विशेष नजर थी। पूजा के दौरान उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह पूजा पंडालों का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। पूजा पंडालो में प्रशासन के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।