कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में करियर काउंसलिंग सेशन तथा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी की गई परीक्षा परिणाम में ग्रिजली विद्यालय की पूर्व छात्रा अपेक्षा मोदी को 7वीं रैंक प्राप्त हुई है और इस परिणाम के आधार पर अपेक्षा का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है, उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता का स्वागत विद्यालय के स्कूल कैप्टन शुभम कुमार और भूमि दक्ष के द्वारा पौधा देकर किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए अपेक्षा ने छात्रों से कहा की जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा की असफलता से घबराना नहीं है बल्कि और मेहनत कर लक्ष्य को प्राप्त करना है। विद्यालय सभागार में स्टूडेंट सर्विस सेल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं तथा बारहवीं के छात्रों ने भाग लिया और मुख्य वक्ता अपेक्षा मोदी से सफलता प्राप्त करने के महत्वपूर्ण टिप्स की जानकारी ली। वहीं सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा की अपेक्षा मोदी की इस सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है और आने वाले वक्त में विद्यालय के और छात्र भी इस मुकाम को प्राप्त करेंगे, यही विद्यालय परिवार की कामना है।
वहीं उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा की अपेक्षा मोदी की यह सफलता पूरे विद्यालय की सफलता है और ये दर्शाती है की निरंतर किए गए मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। मौके पर संजीव कुमार जायसवाल, विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार चौधरी, पंकज उपाध्याय, सुधांशु कुमार, अमित दास, नागेंद्र कुमार, रणविजय सिंह, कुमार राजीव आदि मौजूद थे।