कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने सभी लोगों से एक-एक कर समस्याएं सुनी और सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
जनता दरबार में विद्यालय में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने, जमीन विवाद, दाखिल खारिज, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना का लाभ दिलाने, स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण कार्य में मनमानी, पारा शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द करने समेत कई मामलों में आवेदन दिया। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के पश्चात् उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जांच करते हुए उसे जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश दिये।