कोडरमा। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कहा है कि आज तक झारखंड प्रारंभिक शिक्षा देने की व्यवस्था से आगे नहीं बढ़ पाया है, यही कारण है कि यहां से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सामान्य कोर्स करने के लिए दूसरे राज्यों का रुख करते हैं। झारखंड तभी अग्रणी होगा जब यहां की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और इसके लिए सकारात्मक पहल करने की जरूरत है। श्री महतो सोमवार को चंदवारा प्रखंड के बेंदी पंचायत के बेलारो गांव में कैपिटल विश्वविद्यालय कोडरमा के नए परिसर के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में शामिल होने आए थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का उद्देश्य सिर्फ डिग्री बांटना नहीं, बल्कि ज्ञान देना होना चाहिए़़, विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन का स्तर अच्छा करने की जरूरत है, राज्य में अच्छे शैक्षणिक संस्थानों का अभाव है, बच्चों को साधारण चीज पढ़ने के लिए बाहर जाना मजबूरी है, इस माहौल में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई कदम उठाए हैं। विभिन्न योजनाओं के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, राज्य में शैक्षणिक माहौल में बदलाव जरूरी है, श्री महतो ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में मेघा शक्ति का हनन न हो इसको लेकर भी ध्यान देने की जरूरत है, श्री महतो ने कैपिटल विश्वविद्यालय के नए परिसर को लेकर चिन्हित स्थल की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि ऐसे अच्छे व शांत वातावरण में संस्थान की स्थापना अच्छी बात है, श्री महतो ने कहा कि देश में आज कई बड़े संस्थान ऐसे हैं, जिनके शुरुआती समय में छात्र संख्या व आधारभूत संरचना नगण्य थी, लेकिन समय के साथ स्थिति बदल गई़ एक संस्था को समृद्ध करने में समय लगता है, कैपिटल विश्वविद्यालय आने वाले समय में देश के पटल पर उभरेगा ऐसा मुझे उम्मीद है।वहीं कुलाधिपति मदन सैनी ने बताया कि नया भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस जगह पर संस्थान के खुलने से व्यवसायिक व रोजगारपरक शिक्षा के लिए बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
विश्वविद्यालय परिवार ने किया भव्य स्वागत
कार्यक्रम में पहुंचे श्री महतो व अन्य अतिथियों में शामिल कांग्रेस के महासचिव शशिभूषण राय, शिक्षाविद् डॉ. सुमन चर्तुवेदी का विश्वविद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया। वहीं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन कुमार सैनी, पवन सैनी व अन्य ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल व भगवत गीता देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी। मौके पर महात्मा गांधी विश्वविद्यालय सिक्किम के कुलाधिपति पवन कुमार, सिक्किम ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति समुंद्र सिंह, सोनिया सैनी, कुल सचिव डॉ. अजीत सिंह, प्रदीप भारद्वाज, डॉ. अरुण मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, माडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, अजीत बर्णवाल, डॉ. टीएन शर्मा, विशाल कुमार आदि मौजूद थे।