जितेंद्र दास
पाकुड़: जिले केपाकुडिया प्रखंड के बासेतकुंडी पंचायत स्थित स्वास्थ्य केन्द्र से सिन्द्रीसोल ,राजपोखर तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी जी ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पाकुड़ द्वारा प्रक्किलत राशि 184.702 लाख के लागत से 2.500 कि.मी. सड़क निर्माण कार्य का काम मेसर्स सनाउल कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा।
सड़क बन जाने से लखीपोखर,सिन्द्रीसोल राजपोखर सहित अन्य गाँव लभान्वित होगा। इससे पहले शिलान्यास स्थल पहुंचे विधायक महोदय का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पारंपारिक आदिवासी रितीरिवाज से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने अपने सम्बोधन मे शिलान्यास स्थल पर उपस्थित लोगों से कहा की झारखंड के हेमंत सरकार का उद्देश्य सुदूरवर्ती गांवों तक विकास पहुंचने का है झारखंड के गांव ,पंचायत , प्रखंड को जिला मुख्यालय तक सड़क से जोड़ने का उद्देश्य है राज्य सरकार के निर्देश पर सारे जर्जर सड़़को को कायाकल्प करने का कार्य किया जा रहा है।
अब ये महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण हो जाने इलाके के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी आवागमन बेहतर होगी सड़क बनाने मे ग्रामीणों की भी सहयोग होना चाहिए ग्रामीण अपनी देखरेख में सड़क का निर्माण का कार्य कराये। साथ ही विधायक ने कहा राज्य की हेमंत सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों के लिए विकास कार्य कर रही है। जिन क्षेत्रों में विकास की योजनाएं नहीं पहुंची हैं, उसे कैसे पहुंचाया जाए। उसपर भी कार्य हो रहा है। सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए समस्याओं को चिन्हित किया। जिस पर कार्य किया जा रहा है। विधायक ने शिलान्यास स्थल पर उपस्थित संवेदक से कहा की सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापुर्ण होनी चाहिए। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों मे खुशी का माहौल है ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
मौके पर जिप अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा,सचिव मईनुद्दीन अंसारी,जॉन सोरेन,देवीधन टुडू,महेन्द्र टुडू,खुरशेद आलम,अशोक भगत,,कालीदास टुडू,निवारण मरांडी,जुगनु मुखिया,मनेजार हेम्ब्रम,कुबराज मरांडी,सोहागिनी मुर्मू,जहीरूद्दीन अंसारी,जयफुल रहमान,नरेश हाँसदा सहित अन्य कार्यकर्ता विभागीय एई,जेई आदि उपस्थिति थे।