रंजीत भगत
अमड़ापाड़ा( पाकुड़ ): वैष्णवी दुर्गा माता मंदिर में दुर्गापूजा सह लख्खी पूजा मेला समापन के बाद सोमवार को स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को एवं लक्खी मंदिर में स्थापित लक्खी माता की प्रतिमा को नगर भ्रमण के साथ विसर्जन किया गया।विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने मंदिर पहुँचकर माँ की पूजा अर्चना की एवं सिंदूर खेला के रस्मों को पूरा किया।
महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर एवं सिंदूर उड़ा कर मां की विदाई दी।एवं बारी बारी से श्रद्धालु भक्तो ने माता रानी को प्रणाम किया । इस दौरान भक्तो ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया गया।एवं गणेश-लक्ष्मी जी,दुर्गा माँ,कार्तिक-लक्ष्मी जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण के साथ विदाई संगीत के धुन में माता रानी के जयघोष के साथ बासलोई नदी में श्रद्धालु भक्तो ने नम आंखों से माँ को विदाई देकर विसर्जित किया।
मौके पर उपस्थित सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के सदस्य दशरथ भगत,संजय भगत,कन्हैया भगत,चन्द्रशेखर भगत,संतोष गुप्ता,राजेश रंजन भगत,ओमप्रकाश भगत,संदीप ओझा,शम्भूनाथ झा,राज आनंद,रंजन भगत,,रौशन कुमार, रिंटू कुमार,विष्णु कुमार,मुकेश कुमार,सुनील मंडल ,शैलेंद्र भगत के अलावे पूजा समिति के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।