कोडरमा। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में 31वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन साइंस फॉर सोसायटी कोडरमा झारखंड द्वारा बीआर इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को सम्पन्न हुआ।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. नम्रता सेठ, डॉ. सुप्रिया गुप्ता, डॉ. सागर मणि सेठ, राजेंद्र कुमार, राज्य शैक्षणिक संयोजक, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, एस.के. राय (राज्य रिसोर्स पर्सन एस.एफ.एस. झारखण्ड), शशांक शेखर (एजीएम बोकारो स्टील लिमिटेड बोकारो, चंद्रशेखर एजीएम बोकारो स्टील लिमिटेड, बोकारो, संजय श्रीवास्तव लेक्चरर, गवर्मेंट पॉलीटेक्निक कोडरमा, कुमार प्रिंस, गवर्मेंट पॉलीटेक्निक कोडरमा, निशांत कुमार निदेशक विक्रमशिला विद्यापीठ सह जिला संयोजक कोडरमा, एनसीएससी) के द्वारा फ्लोटिंग कैंडल प्रज्वलित कर किया गया। वहीं राजेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की गतिविधियों के बारे में बताया।
वहीं मुख्य अतिथि डॉ. नम्रता सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान का कोई फुलस्टॉप नहीं होता, यह आपके इनोवेटिव सोच का परिणाम है। इस कार्यक्रम में जिला के 9 विद्यालयों पीवीएसएसडीएवी पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, ग्रिज़ली विद्यालय, द-आरवीएस, जीएस पब्लिक स्कूल डोमचांच, श्री दिगम्बर जैन विद्यालय, बीआर इंटरनेशनल स्कूल एवं विक्रमशिला विद्यापीठ के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो ग्रुप सीनियर और जूनियर ग्रुप में संपन्न हुआ। सीनियर ग्रुप में बोकारो स्टील लिमिटिड के एजीएम चंद्रशेखर एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा के लेक्चरर संजय श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका तथा जूनियर ग्रुप में बोकारो स्टील लिमिटिड के एजीएम शशांक शेखर एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज के लेक्चरर कुमार प्रिंस ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
सभी प्रतिभागियों द्वारा अलग अलग सुब थीम पर समस्याओं एवं उसके समाधान के बारे में बताया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सीनियर ग्रुप से तीन एवं जूनियर ग्रुप से एक प्रोजेक्ट को चुना गया। राज्य स्तरीय कांग्रेस 22 नवंबर से 24 नवंबर 2023 को राँची में होना तय है। सीनियर ग्रुप में दिगम्बर जैन विद्यालय से आकांशा कुमारी, ग्रिजली विद्यालय से साक्षी कुमारी एवं द-रामेश्वर वैली स्कूल से साक्षी प्रिया का चयन किया गया। वहीं जूनियर ग्रुप से ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत जीएस पब्लिक स्कूल डोमचांच से सौम्या राज का चयन किया गया।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कोडरमा के जिला संयोजक सह विक्रमशिला विद्यापीठ के निदेशक निशांत कुमार ने कहा की अब यह आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन में बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया। वहीं एजीएम बोकारो शशांक शेखर ने निर्णायकों द्वारा चयनित मोस्ट इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट के लिए स्वर्गीय विद्या सिन्हा उपहार भी दिया, इस उपहार में 2100 रुपये की नकद राशि एवं प्रसस्ति पत्र दिया गया।
उन्होंने यह उपहार अपनी माता स्वर्गीय विद्या सिन्हा की याद में दिया। मौके पर बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओ.पी.राय, प्राचार्या राखी शर्मा, विद्यालय प्रबंधक सुनील कुमार, उपप्रधानाध्यापक नवल किशोर, शिक्षक कमलेश कुमार राय, विकास कुमार, नागेंद्र सिंह, चंदन कुमार तथा शिक्षिका प्रियंका सलूजा डीएवी की शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, दिगम्बर जैन विद्यालय की शिक्षिका सुमन कुमारी, सेक्रेड हार्ट स्कूल के शिक्षक फ़ैज़ अनवर, आरवीएस के सागर कुमार आदि मौजूद थे।