कोडरमा। आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर एसडीओ संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में छठ घाटों की साफ-सफाई, विधि व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी। बैठक में सर्वप्रथम एसडीओ ने नगर प्रशासक से शहरी क्षेत्रों में छठ घाटों की जानकारी ली एवं सभी बीडीओ से ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित छठ घाटों की जानकारी ली। वहीं उन्होंने सभी नगर प्रशासक से कहा कि अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करें। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर उन्होंने बीडीओ को आवश्यक दिशा निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर पानी की साफ-सफाई करें। छठ व्रतियों के जाने वाले रास्ते की भी साफ-सफाई करें।
छठ घाटों में गोताखोर की प्रतिनियुक्ति व चेजिंग रूम की व्यवस्था
एसडीओ ने सभी नगर प्रशासक व बीडीओ को निर्देश दिये की छठ घाटों में अपने अपने स्तर से गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करें। साथ ही छठ घाटों में महिला एवं पुरूष के लिए अलग अलग चेंजिंग रूम की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सबकी सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी गोताखोर के पास लाइफ जैकेट रहे, सुनिश्चित करें।
छठ घाटों में करें एंबुलेंस की व्यवस्था
एसडीओ ने सीएस डॉ. अनिल कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों के पास एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें और एंबुलेंस में चिकित्सक के साथ कर्मी की प्रतिनियुक्ति करें। इसके अतिरिक्त जिले के निजी अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक कर एंबुलेंस सेवा का सहयोग लेंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ रखें
एसडीओ ने सभी बीडीओ एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों का भ्रमण करने एवं ट्रैफिक से संबंधित जायजा लेने को कहा । उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ रहे, इस पर ध्यान देंगे और सभी छठ घाटों के पास ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ रखने का कार्य करें।
सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाने का निर्देश
एसडीओ ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह बेरिकेडिंग लगायें
विधि व्यवस्था बेहतर संधारण करेंगे
वहीं एसडीओ ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि पर्व के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था संधारण करें। अपने अपने स्तर से छठ घाटों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करें।