झरिया। स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल से ही समाज की उत्थान संभव है। हर व्यक्ति अपने वतन को उंचाई तक पहुचाने का पहल कर भारतीय होने का मिशाल कायम करे। उक्त बाते टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत भुईयां चितरो में “युवा संघ” के तत्वधान में आयोजित फुटबॉल के फाइनल मैच उद्घाटन सत्र के दौरान कही। बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह । विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने फाइल मैच उद्घाटन के दौरान खिलाडियों से एक एक कर परिचय प्राप्त किया ।
इस दौरान मंच से संबोधन के दौरान कहाकि उक्त टूर्नामेंट को विशाल रुप देने व खिलाडियों की उत्थान की दिशा में सार्थक पहल किया जायेगा। स्वास्थ्य व शिक्षा से वतन सुगंधित होता वही खेल से बच्चों की शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सभी टीम को बधाई देते हुए उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की। मौके पर जनता दल ( यू) के दीपनरायण सिंह, कांग्रेस के जहीर अंसारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।