WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें
Join Now
कोडरमा। लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को भगवान भास्कर के उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिला मुख्यालय के विभिन्न छठ राजा तालाब, अरघोती नदी, प्रेम सागर तालाब, लोचनपुर तालाब, बड़कीबागी, मेघातरी नदी छठ घाट पर हजारों छठ व्रती व श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान हर गली-मुहल्लों में छठ की गीत गुंजती रही।
घाटों पर साज सज्जा का विशेष व्यवस्था थी। वहीं छठ पर्व के अवसर पर बड़कीबागी छठ पूजा कमिटी ने स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप कोडरमा के द्वारा भजन संध्या का आयोजन करवाया। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया।