धनबाद। जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमा घाटा में बदमाशों ने जमीन व्यवसायी कृष्णा मंडल को गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि आमा घाटा के बड़ा नवातार निवासी कृष्णा मंडल बुधवार की सुबह अपनी हार्डवेयर की दुकान खोल रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने उनपर गोलियां चला दीं। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे मनोज हंसदा जो निर्मल हंसदा मार्केट के मालिक के भाई हैं उसके ऊपर भी अपराधियों ने फायरिंग की लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
घायल कृष्णा मंडल एक बिल्डिंग कंपनी का भी काम देखते थे। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर अमर कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन विवाद का लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।