कोडरमा। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सतगावां प्रखंड के शिवपुर, डोमचांच प्रखंड के धरगांव, कोडरमा प्रखंड के इन्दरवा, जयनगर प्रखंड के ककरचोली एवं मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजनों नें बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी अपनी समस्या से पदाधिकारियों को अवगत कराया।
वहीं पदाधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही पदाधिकारियों ने आमजनों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी और योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं लाभुकों के बीच कंबल, धोती एवं साड़ी का वितरण किया गया। इसके साथ ही बच्चियों के बीच साईकिल वितरण योजना व सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की स्वीकृति पत्र दिया गया। वहीं बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और आवेदन प्राप्त किये गये।