बेगूसराय। बेगूसराय में हुए चर्चित बम ब्लास्ट में छह बच्चों के घायल होने के मामले में आज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में बम रखने के मुख्य आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी।
एसपी ने बताया कि 2021 मे ही पहसारा निवासी शुभम कुमार द्वारा इस बम को खंडहरनुमा घर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में छुपाया गया था। इसके बाद वह पहसारा में हुए दोहरे हत्याकांड में जेल चला गया था। इस अपराधी पर लूट, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं सहित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। यह अपराधी हथियार के बदले बम का इस्तेमाल करता था।
2011 में बम से इस अपराधी का एक हाथ पुरी तरह से घायल हो गया था। जिसके बाद वह हथियार नहीं चला पता था तो बम को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। इसी को लेकर बम खंडहरनुमा घर में रख दिया। 28 नवम्बर को पहसारा गांव में खेलने के दौरान कुछ बच्चों ने डब्बा में रखा बम निकाल लिया। इसके बाद विस्फोट में छह बच्चे घायल हो गए थे।
मामले की गंभीरता से लेते हुए बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें नावकोठी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, पुअनि खामश चौधरी, थाना सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना ईकाई को शामिल किया गया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) एवं बम निरोधक दस्ता द्वारा भी घटनास्थल की जांच कराया गया है। विशेष टीम के अनुसंधान में मामले का खुलासा हो गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शुभम पहले कुख्यात अपराधी अजय सिंह गिरोह का सदस्य था। उसकी हत्या के बाद गोलकी सिंह गिरोह के साथ काम करने लगा। इसका एक साथी अभी भी बेगूसराय जेल में बंद है। 28 नवम्बर को हुए बम विस्फोट के मामले में जेल में बंद इसके साथी को भी नामजद किया गया है तथा जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। प्रेसवार्ता में बखरी डीएसपी चंदन कुमार भी उपस्थित थे।