जयनगर (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत सतडीहा पंचायत के आरामुर्गो के सात घरों में अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए नगद सहित लाखों के समान लेकर चंपत हो गए। बताते चलें कि 11 हजार तार को शॉर्ट सर्किट करवाकर गांव में अंधेरा करवाया तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं 6 से 7 की संख्या में नकाबपोश चोरों ने छट्टू भुइंया पिता विशुन भुइंया, रोहित भुइंया पिता खेदन भुइंया, धनेश्वर रविदास पिता प्रसादी रविदास, राम जन्म भुइंया पिता दुम्मी भुइंया, बसंती देवी पति लीटन भुइंया, रामदेव रविदास, भुवनेश्वर राणा पिता मोती राणा के घर से हजारों रुपए नगद व जेवरात चोरों ने हाथ साफ कर लिया।
घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव के द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र राणा को दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही राजेंद्र राणा ने अपने दल बल के साथ मामले की जांच में जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।