डोमचांच (कोडरमा)। लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल डोमचांच का 14वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन सोमवार को सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष रामधन यादव मौजूद थे। जबकि विषिष्ठ अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख, जिप सदस्य शांति प्रिया, जेबीकेएसएस के नेता मनोज यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, फौजी का त्याग और बलिदान की थीम पर नृत्य, क्रिसमस त्योहार पर नृत्य, के अलावा एक-से-बढ़कर नृत्य व नाट्य की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि शिक्षा एक उपकरण के समान है, जिसका उपयोग किसी भी क्षेत्र में किया जा सकता है।बिना शिक्षा के हमलोग अपने और अपने देश के सर्वांगीण विकास की कल्पना भी नही कर सकते। उन्होंने कहा कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव के लिए बच्चों को वर्ष भर इन्तेजार रहता है, चूंकि यह एक माध्यम है बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने और सामने लाने का। वहीं प्रमुख ने कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा पाना उनका हक है और उन्हें बेहतर शिक्षा देकर एक अच्छे मुकाम तक ले जाने के हम हकदार हैं। एक अच्छे शिक्षक बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नही देते अपितु व्यवहारिक ज्ञान भी देते हैं।
मौके पर संतोष कुमार, संजय कुमार, प्रीति कुमारी, सुखदेव प्रसाद सिंह, सौरव कुमार, सतीश कुमार, रंजीत सिंह, अमित कुमार, हृदय कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, सुग्गी कुमार, लक्ष्मण मेहता, कृष्णा मेहता, नारायण यादव आदि मौजूद थे।