पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर में अतिक्रमण कार्यों पर नगर निगम का बुलडोजर तेजी से चल रहा है। तीसरे दिन बुधवार को हॉस्पिटल चौक से साहित्य समाज चौक तक नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई। सोमवार को स्टेशन रोड, बेलवाटीका एवं चर्च रोड में कार्रवाई के बाद बाद मंगलवार को सरकारी बस डिपो, होते हुए छहमुहान, बड़ी मस्जिद, थाना रोड, गीता भवन तक अतिक्रमण हटाया गया था।
प्रशासन की ओर से पूर्व में दिए गए नोटिस के बावजूद रोड को अतिक्रमण किये हुए लोगों ने गुमटी, खोमचा नहीं हटाया था, इस पर कार्रवाई करते हुए छज्जे, बैनर पोस्टर के अलावा, गुमटीनुमा दुकानों को सड़क किनारे से हटाया गया। साहित्य समाज के पास एक मंदिर कंस्ट्रक्शन का काम रुकवा दिया गया।
इधर, साहित्य समाज के पास अतिक्रमण के दौरान एक भारी टेंपो पलट गया, जिसमें बैठे ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोट आई। नगर निगम का सिटी मैनेजर रवि भारती ने घायल ड्राइवर का उपचार कराया। इसके बाद उसे दवाइयां वगैरह देकर भेजा गया।
कार्रवाई टीम में नगर निगम के सतीश कुमार, सिटी मैनेजर अनुराग कुमार, पूर्व सिटी मैनेजर रवि भारती, जमादार इश्तियाक शाह, शेरन खान, टीओपी एक के प्रभारी अशोक दुबे, ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह और पुलिस बल के जवान शामिल थे।