रामगढ़ । डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों आदि के बीच पोक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल संरक्षण आदि से संबंधित जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रजरप्पा में बच्चों को पोक्सो एक्ट, बाल विवाह, जे जे एक्ट, बाल संरक्षण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
बच्चों ने काफी ध्यान पूर्वक विभिन्न नियमों एवं अपने अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वही, उनके द्वारा कई सवाल जवाब भी किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे, बाल कल्याण समिति के सदस्य आरती, संरक्षण पदाधिकारी दुख हरण महतो, बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार मेहता, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों सहित अन्य उपस्थित थे।