कोडरमा। जिला मुख्यालय स्थित बिरसा सांस्कृतिक भवन में रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डीडीसी ऋतुराज ने किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रिजर्व बैंक लोकपाल राजीव शंकर ने ग्राहकों को रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत बैंककारी विनियमन के विभिन्न अधिनियमों के तहत बैंकों के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के सम्बंध में ग्राहकों की शिकायतों का त्वरित और किफायती तरीके से समस्याओं का समाधान करने की योजना है, आम जनता के बीच इस योजना के बाबत पर्याप्त जानकारी हेतु प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न हिस्सों में आरबीआई लोकपाल के कार्यालय में भी इस तरह की बैठकें आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
बैठक में पेंशनधारियों, छात्रों, सामान्य ग्राहक आदि मौजूद थे। मौके पर आरबीआई लोकपाल राजीव शंकर के अलावे उप लोकपाल राजकुमार भुई, एलडीएम निवास कुमार, डीडीएम नाबार्ड, जिला उद्योग प्रबंधक राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।