कोडरमा। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहना सपही जंगल के समीप बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे विद्यार्थियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक छात्रा एवं एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच प्रखंड के ढुबा उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए इंदरवा देहाती स्कूल आए हुए थे।
परीक्षा देकर लौटने के क्रम में बोलेरो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पारहो सपही निवासी 16 वर्षीय रौशनी कुमारी पिता सुक्कर तूरी व 14 वर्षीय कृष कुमार पिता राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि कई अन्य छात्र-छात्राओं को हल्की चोटें लगी है, जिनका किसी निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।