भागलपुर। भागलपुर के सिटी एसपी राज ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से मिशन सुरक्षा के तहत हथियार एवं कारतूस के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सिटी एसपी ने बताया कि बीते 17 फरवरी को वरीय पुलिस अधीक्षक को नाथनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध हथियार के बारे में सूचना मिली। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने मो. इश्तियाक के घर छापेमारी कर एक देशी बंदूक एवं 09 कारतूस तथा नबी हसन के घर से एक देशी बंदूक बरामद किया। उक्त बरामद हथियार के खरीद फरोख्त करने के मामले में इश्तियाक, नबी हसन सहित 07 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में मो इश्तियाक, मो. नबी हसन, मो. मोजिब अंसारी, मो. असद आलम अंसारी, मो. आफताब, मो. मोकरम और मो. शाकिर अंसारी शामिल है।
सिटी एसपी ने बताया कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहु मोहल्ले के विजय यादव, सौरभ कुमार एवं रविराज के घर छापामारी कर अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किये गये तथा 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में विजय यादव, सौरभ कुमार और रवि राज शामिल है। इस दौरान पुलिस ने मास्केट-02, कट्टा-01 और कारतूस-10 बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल, राजीव रंजन सिंह नाथनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, डी०आई०यू० प्रभारी, मुरलीधर साह, थानाध्यक्ष आद्योगिक प्रक्षेत्र, राजीव रंजन कुमार ललमटिया थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।