कोडरमा। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाताओं के बीच ईवीएम प्रदर्शन केंद्र और मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से ईवीएम/वीवीपैट संबंधी जागरूकता कार्यकम कोडरमा जिलान्तर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ईवीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट संबंधी जागरूक किया जायेगा। इससे मतदाता वोट करने की तरीको को समझ पायेंगे और सीख पायेंगे।
वहीं समाहरणालय परिसर और अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र की अधिष्ठापन किया गया है, ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के माध्यम से ईवीएम/वीवीपैट संबंधी जानकारी दिया जा रहा है और मतदान करने की प्रक्रिया को बताया जा रहा है। इसके साथ साथ युथ चलें बूथ अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में युवा मतदाताओं के साथ साथ नये मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसके साथ ही स्कूल, महाविद्यालय व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में युवा व नये मतदाताओं को नैतिक मतदान का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बीएलओ के द्वारा कैम्प का आयोजन कर फॉर्म 6 कलेक्ट किया जा रहा है। साथ ही युवा मतदाताओं को मताधिकार का महत्व समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।