कोडरमा। जिले में महिलाओं, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के 50 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसको लेकर योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने के लिए 20 से 22 फरवरी तक जिले के सभी पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि योग्य एवं आहर्ता रखने वाले लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जा रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से यह एक महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना से जिले के शत् प्रतिशत योग्य लाभुकों को आच्छादित करने का प्रयास किया जायेगा। वहीं डीडीसी ऋतुराज ने अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पंचायत स्तर पर लगाये जा रहे शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें और योजना से संबंधित आवेदन करें।
वहीं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज दो फोटो आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता है।