मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत दो केंद्र परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय देवीपुर व सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय मरकच्चो में मैट्रिक परीक्षा चल रही है। इसी क्रम में सोमवार को हिंदी विषय की परीक्षा दोनों केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुआ।
बताते चलें कि दोनों केंद्रों में कुल 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक धर्मचंद्र मंडल ने बताया कि परीक्षा केंद्र 26012 में हिंदी विषय की परीक्षा के लिए कुल 732 परीक्षार्थियों ने फाॅर्म भरा था, जिसमें कुल 725 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में सन्तोष कुमार महतो, सहायक केंद्राधीक्षक सन्तोष कुमार उपस्थित थे।
वहीं 33 वीक्षकों को लगाया गया था। वहीं परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय देवीपुर के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक न्यूटन कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र 26013 में हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 644 छात्र छात्राओं को सम्मलित होना था, जिसमें 640 परिक्षार्थी सम्मिलित हुए एवं 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक न्यूटन कुमार, दंडाधिकारी जहेंद्र भगत, कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वछता विभाग सहायक केंद्राधीक्षक अनिल कुमार, परीक्षा नियंत्रक बसंत कुमार आदि मौजूद थे।