कोडरमा। नगर पंचायत प्रशासक शशि शेखर सुमन के निर्देशानुसार जन सुविधा केंद्र कोडरमा द्वारा होलिं्डग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, वाॅटर टैक्स, विज्ञापन टैक्स आदि जमा करने, सुधार करने, नया होल्डिंग नंबर लेने, होलिं्डग म्युटेशन, रीएसेसमेंट समेत किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो कैंप में संपर्क करें। यह कैंप 20 फरवरी से 13 मार्च तक नगर पंचायत कोडरमा के सभी वार्डो में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है, कैंप का दिनांक एवं स्थान इस प्रकार है।
20 फरवरी को वार्ड नंबर 1 अंतर्गत छोटकी बागी निवर्तमान वार्ड पार्षद सचिन कुमार के घर के पास, 21 एवं 22 फरवरी को वार्ड नम्बर 2 एवं 3 के लिए प्राथमिक मध्य विद्यालय बाहेरवाटांड के पास, 24 फरवरी को वार्ड नम्बर 04 अंतर्गत मुस्लिम टोला आंगनवाड़ी केंद्र के पास, 26 फरवरी को वार्ड नम्बर 05 अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय जलवाबाद केंद्र के पास, 27 फरवरी को वार्ड नम्बर 06 अंतर्गत रविदास टोला आंगनवाड़ी केंद्र के पास, 28 फरवरी को वार्ड नम्बर 07 अंतर्गत हेटटोला नायाडीह आंगनवाड़ी केंद्र के पास, 1 मार्च को वार्ड नम्बर 08 अंतर्गत गाँधी चैक कोडरमा के पास, 4 मार्च को वार्ड नम्बर 09 अंतर्गत शिव मंदिर, मध्य विद्यालय कोडरमा बाजार के पास, 6 मार्च को वार्ड नम्बर 10 अंतर्गत कोलटैक्स चैक डाॅ. उर्मिला चैधरी क्लिनिक के पास, 7 मार्च को वार्ड नम्बर 11 अंतर्गत दूधीमाटी चैक के पास, 8 मार्च को वार्ड नम्बर 12 अंतर्गत मस्जिद के पास दर्जीचक, 11 मार्च को वार्ड नम्बर 13 अंतर्गत पाडेयटोला आंगनवाड़ी केंद्र के पास, 12 मार्च को वार्ड नम्बर 14 अंतर्गत बिजली ऑफिस के पास, 13 मार्च को वार्ड नम्बर 15 अंतर्गत महावीर मंदिर के पास, बरसोतियाबार में कैंप का आयोजन किया जायेगा।
सभी वार्ड के नागरिकों से अपील है कि ससमय अपने होलिं्डग टैक्स जमा करना सुनिश्चित करें। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहू, रितिका प्राइवेट लिमिटेड के विकास कुमार, तिलक कुमार, राजन कुमार आदि मौजूद थे।