अररिया। फारबिसगंज में 16 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी रथयात्रा जुलूस की तैयारी और रूट का डीएम इनायत खान और एसपी अमित रंजन ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया।
फारबिसगंज के राजेंद्र चौक स्थित खाली पड़ी परती जमीन से हरेक साल रामनवमी पर रथयात्रा निकाली जाती है।जिसमे हजारों की संख्या में सनातन धर्मप्रेमी राम ध्वज के साथ भाग लेते हैं।डीएम इनायत खान और एसपी अमित रंजन के साथ अररिया से आए अजय कुमार ठाकुर,फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीसीएलआर अंकिता कुमारी,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
डीएम एसपी के साथ अधिकारियों का काफिला पहले फारबिसगंज हवाई अड्डा गया।जहां गाड़ी से ही अधिकारियों ने मैदान का जायजा लिया।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 26 अप्रेल को हवाई अड्डा के मैदान में चुनावी सभा प्रस्तावित है और इसी के मद्देनजर अधिकारियों में मैदान का जायजा लिया।उसके बाद अधिकारियों के गाड़ियों का काफिला राजेंद्र चौक पहुंचा।जहां रामनवमी रथयात्रा के अयोजन समिति के सदस्यों के साथ डीएम एसपी समेत अधिकारियों ने बात की।
मौके पर डीएम इनायत खान ने आयोजन समिति के सदस्यों को बताया कि चुनाव का समय है और आचार संहिता लागू है।ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस मर्यादा का पालन करना है।साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग में रामनवमी रथयात्रा जुलूस निकाले जाने के लिए सदस्यों को कहा।डीएम ने समिति के सदस्यों से अच्छे तरीके से जुलूस निकालने को बात करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की रथयात्रा है।इसलिए मर्यादा बनी रहनी चाहिए।
मौके पर डीएम एसपी ने अधिकारियों को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।समिति के सदस्य के रूप में अमित चौधरी,श्वेताभ मिश्रा,किशू ठाकुर,भवेश कश्यप आदि मौजूद थे।जिसके बाद अधिकारियों ने रामनवमी रथयात्रा वाले रूट का भी गाड़ी से जायजा लिया।