WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद। तोपचांची थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित कोटालअड्डा फ्लाइओवर पर मंगलवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के नवादा जा रही राज यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में बस के चालक की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गये। दो यात्रियों की हालत गंभीर है।
बताया जाता है कि यात्री बस ने आगे-आग चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृत चालक राजगीर पासवान बिहार के हाजीपुर का रहनेवाला था। सूचना मिलने पर थानेदार संजय कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को एसएसएनएमसीएच धनबाद भेजा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया ।