कोडरमा। सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट में जिले के माॅडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा है और यह विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है। इसलिए विद्यालय में दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं छात्रों के साथ आए उनके माता-पिताओं का सुमधुर स्वागत गीत गाकर अभिवादन किया गया एवं विद्यालय की छात्राओं के द्वारा एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने स्वयं छात्रों एवं उनके अभिभावकों का सहृदय अभिवादन किया। वहीं अभिवादन के पश्चात् छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं दसवीं की परीक्षा में जिला टाॅपर्स की सूची में शामिल हुए अरमान सूद 98, पथ अग्रवाल 98 एवं सिद्धि भालोटिया 97. 60 प्रतिशत, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में 12वीं की परीक्षा में जिला टाॅपर्स की सूची में आई हर्षिता प्रणय 90. 20 एवं प्राप्ति सोनी 95. 60 प्रतिशत को अचीवमेंट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दसवीं की परीक्षा में जिन छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त प्राप्त कर विद्यालय टॉपर्स रहे उन्हें मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वहीं निर्देशिका संगीता शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को विशेष रूप से सफलता के लिए बधाइयां दी। मौके पर कृष्णकांत मिश्रा, दीपेश सिंह, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।