कोडरमा। चाराडीह स्थित बी.आर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली, जिसे विद्यालय प्राचार्या डाॅ. राखी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं विद्यालय के उपप्राचार्य नवल किशोर के नेतृत्व में रैली विद्यालय परिसर से निकाली गई जो चाराडीह, पुतो, करियाबर समेत अन्य गांव मुहल्ला होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची।
वहीं विद्यालय के बच्चों ने गांव के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर 20 मई को मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था। वहीं विद्यालय के निदेशक ओपी राय ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।
मौके पर शिक्षक अभिजीत कुमारी, शिवम सिंह, केदार साव, कमलेश कुमार, विकाश कुमार, तबारक अंसारी, शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, इंद्रमणि कुमारी, छात्र-छात्राओं में अंकित कुमार सुधांशु कुमार ओमप्रकाश, साक्षी कुमारी, विद्या शर्मा, माही कुमारी, नायसा राज, कृष्णा पांडेय, आलोक कुमार, अंकित कुमार, आर्यन कुमार, खुशी रंजन, अदिति कुमारी, हरिंदर कुमार, शिवम कुमार, दीपंकर, शिवानी, अंजली, गुंजन समेत अन्य शामिल थे।