सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड में 20 मई को प्रखंड क्षेत्र में भयमुक्त व निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर एसपी अनुदीप सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को थाना प्रभारी विजय गुप्ता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर नासरगंज चैक होते हुए बासोडीह, कलीडीह, मरचोई, मीरगंज, माधोपुर पचैड़ी समेत आसपास के गांव होकर गुजरा। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व लोगों को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया।
वहीं मतदाताओं से मिलकर उनको भरोसा दिलाया गया कि प्रशासन उनके साथ है, वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार करें। चुनाव में किसी प्रकार का अफवाह फैलाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस पदाधिकारी के अलावे जैप के जवान एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।