मरकच्चो (कोडरमा)। कोडरमा-मधुपुर रेलखंड के नवलशाही हाॅल्ट के समीप बीती रात मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान 32 वर्षीय सिकेंद्र यादव पिता स्व. लालमोहन यादव नवलशाही थाना क्षेत्र के कुशमाई निवासी के रूप में की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार युवक गुरुवार की रात्रि लगभग 8 बजे अपने घर से शौच करने के लिए रेलवे हाॅल्ट की तरफ गया था। जब युवक अपने घर वापस लौट रहा था इस दौरान मालवाहक ट्रेन युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौत हो गई। जब देर रात तक युवक घर नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया एवं खोजबीन के दौरान रेलवे पटरी के बगल में युवक मृत पड़ा मिला।
वहीं लोगों ने इसकी सूचना नवलशाही पुलिस को दिया एवं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीतेश कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।