कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा अभियंत्रण महाविद्यालय बागीटांड़ स्थित आडिटोरियम में सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारी प्रथम के साथ बैठक किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी को चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उनके दायित्वों और कर्तव्यों को विस्तार से बताया। वहीं उन्होंने बताया कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भुमिका काफी अहम हैं।
अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निभाएंगे और शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मतदान दिवस को उनकी भुमिका के बारे में सूक्ष्मता और गहनता से जानकारी देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुगम और सरल बनायेंगे। मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में अपने जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें। मतदान कार्य से जुड़े यथा ईवीएम, वीवीपैट के कनेक्शन, संचालन एवं समस्त मतदान प्रक्रियाओं का बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। वहीं उन्होंने कहा कि हरेक वोट महत्वपूर्ण है मतदान अवश्य करें।
वहीं एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा पर फोर्स की तैनाती की जायेगी। किसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई होने पर चुनाव सेल को तत्काल सूचित करें। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन अधिकारी पिं्रस गोडविन कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीइओ अजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
मतदान को लेकर लिया गया शपथ
स्वीप कार्यक्रम के तहत बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एलडीएम, डीपीएम, ईओडीबी मैनेजर, आरसेटी डायरेक्टर की उपस्थिति में 90 प्रशिक्षण ले रही दीदी, भाइयों एवं आरसेटी कर्मचारियों को मतदान करने एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने को कहा। वहीं उन्होंने सभी से अपील किया कि 20 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान अवश्य करें। सभी लोगों ने मतदान करने के लिए शपथ भी लिया।