सतगावां (कोडरमा)। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रखंड में आगामी 20 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. रामाशीष चैधरी के नेतृत्व में गठित 60 टीम को फस्र्ट एड कीट का वितरण किया गया। टीम के द्वारा प्रखंड के सभी 76 मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 चिकित्सा पदाधिकारी, 9 सीएचओ तथा 21 एएनएम को स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगाया गया है। इसके आलावे प्रखंड के सभी सहिया को ओआरएस पाउडर उपलब्ध कराया गया।
साथ ही क्विक रेस्पाॅन्स टीम बनाया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. रामशीष चैधरी, परिधापक नीरज नयन मिश्रा, स्टाॅप नर्स रजनी डुंगडुंग तथा चालक अशोक यादव शामिल हैं। वहीं नियंत्राधीन कंट्रोल रूम में बीपीएम मनोज राम, विपुल कुमार तथा रोहित रौशन को लगाया गया है। मौके पर डाॅ. टिकेश्वर नाथ, डाॅ. विश्वनाथ विपुल, बीपीएम मनोज राम, विनय कुमार, पंकज कुमार, हाकिम सिंह, नीलम कुमारी, सुधा कुमारी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।