झुमरीतिलैया (कोडरमा)। जीआरपी पुलिस ने सोमवार को सुबह सुबह सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन से लाखों रुपए का गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपया बताई गई है। इस संबंध में रेल थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि उनके नेतृत्व में स्टेशन पर गश्ती की जा रही थी।
इस बीच सुबह लगभग 5 बजे प्लेटफार्म संख्या चार पर सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन आकर रुकी तो जीआरपी के ट्रेन चेकिंग के दौरान दिव्यांग बोगी के शौचालय के समीप रखा हुआ एक ट्राॅली बैग मिला, ट्राॅली बैग के संबंध में जब जीआरपी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से पूछताछ की तो कोई भी यात्री ने ये नहीं कहा की ये बैग हमारा है। बाद में जीआरपी ने लावारिस पड़े उस बैग को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई। ट्राॅली बैग में 15 पैकेट गांजा पाया गया। जिसे बरामद कर लिया गया। निसंदेह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेल पुलिस ने अब एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्ती सूची बनाते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए रेल पुलिस के वरीय पदाधिकारी से संपर्क साधा है।
बता दे हाल के दिनों में जिस तरह शराब के साथ-साथ ट्रेन से गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ की तस्करी की रफ्तार बढ़ गई है। निश्चित रूप से तस्करों के लिए कोडरमा स्टेशन एक सेफ जोन बनता जा रहा है। गांजा बरामदगी के दौरान आरपीएफ के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी शशि कुमार, आरक्षी आनंद कुमार सिंह सिंह सहित कई जवान मौजूद थे।