जयनगर (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत इगोबाग में प्रधानमंत्री जल नल योजना का प्रारंभ लगभग 6 माह पूर्व किया गया था, जो कि पूरे गांव को इस योजना का लाभ मिल रहा था, मगर जयनगर से सरमटांड सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें संवेदक द्वारा जल नल योजना के लाभार्थी का पाइप उखाड़ दिया गया है और मरमती भी नहीं कराया गया। जिस कारण पानी का सुचारु प्रवाह रुक गया है। बता दें कि इस भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीण तरस रहें हैं। ग्रामीणों ने जब रोड के संवेदक से बात किया तो कहते है कि हम पीएचईडी विभाग को लिखित सूचना दे दिए हैं और जब ग्रामीणों ने पीएचइडी विभाग के जेई से बात किया तो उनके द्वारा बताया जाता है कि यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है।
इस भीषण गर्मी में पानी न मिलना जिम्मेदार किसको ठहराया जाए। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। मौके पर महेश कुमार सोनी, इसाक अंसारी, अब्दुल अंसारी, अफसर अंसारी, बंसी यादव, फारूक अंसारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।