नयी दिल्ली। 18वीं लोकसभा के चुनाव नतीजों को ले कर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए सोमवार की रात का दिन बड़ा भारी है। चार जून किसके लिए शुभ मंगल ले कर आयेगा, यह मतगणाना के कुछ ही देर बाद से स्पष्ट होने लगेगा। मंगलवार को तय हो जायेगा कि केंद्र में किसकी सरकार आ रही है। एक बार फिर मोदी सरकार या फिर इंडी गठबंधन की सरकार। रिजल्ट से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के अलग-अलग दावे हैं। सत्ता पक्ष एग्जिट पोल के आंकड़े देखकर गदगद है, तो विपक्ष 295+ का दावा कर रहा है।
एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद विपक्ष की बेचैनी तो बढ़ी ही है. सत्ता पक्ष भी बेचैन है। विपक्ष का दावा कर रहा है कि इंडिया गठबंधन 295 प्लस सीटें ला रही है। वहीं, सत्ता पक्ष एग्जिट पोल के आंकड़ों से गदगद है। आलम यह है कि पूरे देश में हर स्तर पर एक अलग माहौल है। नतीजे मंगलवार को सामने आ जायेंगे। बीच का जो यह समय है उसमें बयानबाजी का दौर दोनों ओर से जारी है।
अवसरवादियों को लोगों ने किया खारिज : मोदी
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर पीएम मोदी ने पहली प्रतिक्रिया में कहा, अवसरवादी इंडी गठबंधन को लोगों ने खारिज कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने उनकी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड देखाष उनकी सरकार के कामकाज से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। इस कारण लोगों ने एनडीए को बढ़-चढ़ को वोट दिया है। उन्होंने मतदान करनेवाले सभी लोगों का हृदय से आभार जताया। भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की विशेष रूप से सराहना की।
अभी इंतजार कीजिए : सोनिया गांधी
वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आये एग्जिट पोल के नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी इंतजार करें,सब सामने आ जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें अभी इंतजार करना होगा, पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत रहने वाले हैं।