कोडरमा। सेवा पखवाड़ा सह स्थापना दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया के तत्वाधान में विक्रमशिला विद्यापीठ चाराडीह में परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख अतिथि के रूप में मयंक कुमार उपस्थित थे। वहीं प्रांतीय पदाधिकारी एवं मयंक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं अध्यक्ष कैलाश राणा ने सभी का स्वागत व परिचय कराया।
इस अवसर पर मयंक कुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य सराहनीय है, भारत विकास परिषद समाज सेवा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार देने का कार्य कर रहा है। वहीं सुरेश जैन ने परिषद के कार्य और उद्देश्य के बारे में समझाया। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष ने परिषद के सेवा और संस्कार के क्रम में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जूही दास गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास और सेवा पखवाड़े में किए गए कार्यों का बताया। स्थापना दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच स्पीच काॅन्टेस्ट कराया गया, जिसका मुख्य विषय था पर्यावरण की रक्षा। वहीं निर्णायक की भूमिका में अनिल गुप्ता और यामिनी राज थे।
वहीं वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम अश्विनी, द्वितीय, शिवानी एवं तृतीय सिद्धि कुमारी रही। कार्यक्रम में निशांत कुमार, मधुसूदन दारूका, छोटेलाल पांडे, सुरेश जैन, नारायण सिंह, कुंज बिहारी त्रिवेदी के अलावा परिषद के सदस्य मौजूद थे।