कोडरमा। जिले के महावीर चिल्ड्रेन हाॅस्पीटल में आईएमए सचिव डाॅ. नरेश कुमार पंडित एवं डाॅ. सुजीत राज की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में आईएमए के कई चिकित्सक मौजूद रहे। बैठक में चिकित्सक डाॅ. कुमार सौरभ के द्वारा सोशल मीडिया पर जिले के चिकित्सकों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी एवं दोषारोपन का प्रयोग किया जा रहा है। इनको आईएमए के चिकित्सकों के द्वारा समझाने के बाबजूद भी इनके कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिससे सभी चिकित्सकों की छवी धूमिल हो रही है। इस दौरान कहा गया कि 6 जुलाई 2024 को पल्स हाॅस्पीटल रांची के वरीय चिकित्सकों एवं सुपर स्पेसलिस्ट के द्वारा एक सीएमई का आयोजन किया गया था, जिसमें आईएमए कोडरमा के अधिकांश पुरुष एवं महिला चिकित्सक मौजुद थे।
उक्त कार्यक्रम में पुनः डाॅ. कुमार सौरभ के साथ उनके गुर्गे भी शामिल हो गये। पल्स हाॅस्पीटल से आये हुए कर्मी के द्वारा डाॅ. कुमार सौरभ एवं उनके गुर्गे को फोन पर बाहर आने के लिए कहा गया तो डाॅ. कुमार सौरभ द्वारा प्लेट तोड़ा गया एवं उपस्थित सभी आईएमए के वरीय महिला एवं पुरुष चिकित्सकों तथा पल्स हाॅस्पीटल के कर्मियों को गाली-ग्लौज करने लगे एवं अंगुली उठाते हुए धमकी भी दी गई। इसके विपरीत डाॅ. कुमार सौरभ ने तिलैया थाना जाकर चिकित्सकों एवं पल्स हाॅस्पीटल के कर्मियों के खिलाफ तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।
बैठक में कहा गया कि 17 जून 2024 की शाम डाॅ. कुमार सौरभ एवं उनके कुछ गुर्गे के द्वारा सदर असपताल के इमरजेंसी में अचानक आकर ड्यूटि में कार्यरत डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी से गाली गलौज, अभद्र रूप से सरकारी कार्य में हस्तक्षेप और जान से मारने की धमकी देने लगे और मरीजों को डाॅक्टरों के विरूद्ध भडकाने लगे। इससे पूर्व में भी सदर अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा एफआईआर भी दर्ज किया जा चुका है।
वहीं बैठक में आईएमए के पदाधिकारियों व सदस्यों (चिकित्सकों) के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम डाॅ. कुमार सौरभ को आईएमए (चिकित्सक संगठन) से निष्कासित किया जाए। इसके अलावा मेडिकल एथिक्स का उल्लंघन करने हेतू राज्य एवं केन्द्र आईएमए को सूचित किया जाएगा। वहीं सभी फाॅर्मा कम्पनी के यूनियन से डाॅ. कुमार सौरभ के क्लिनिक पर विजिट नहीं करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में डाॅ. रामसागर सिंह, डाॅ. सुजीत कुमार राज, डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. प्रवीण कुमार, डाॅ. विकाश चंद्रा, डाॅ. सुनील कुमार, डाॅ. रचना गुप्ता, डाॅ. प्रमोद कुमार, डाॅ. अलंकृता मंडल, डाॅ. पुनम कुमारी, डाॅ. वर्षा कुमारी, डाॅ. रंजीत कुमार, डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. अजय कुमार, डाॅ. सुनील कुमार यादव, डाॅ. मणीकान्त कुमार, डाॅ. अनीकेष, डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार, डाॅ.मनोज भदानी, डाॅ. आरके दीपक, डाॅ. रूपेश पंडित, डाॅ. आशिष राज, डाॅ. अनीष कुमार, डाॅ.नीलमणी कुमार, डाॅ. रंजीत बर्णवाल, डाॅ. प्रमोद कुमार बर्णवाल, डाॅ. संदेश कुमार गुप्ता, डाॅ.आशीष कुमार, डाॅ. कुलदीप कुमार, डाॅ. आशीष चन्द्र समेत कई चिकित्सक मौजूद थे।